प्रथम बिहार राज्य ग्रैपलिंग चैंपियनशिप 9 अक्टूबर से हाजीपुर में

पटना 07 अक्टूबर: ग्रैपलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में वैशाली जिला ग्रैपलिंग संघ के द्वारा प्रथम बिहार राज्य कैडेट, सब-जूनियर,जूनियर (बालक व बालिका ) एवं सीनियर ग्रैपलिंग ( कुश्ती ) चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन 9 से 10 अक्टूबर तक हाजीपुर ( वैशाली ) में किया जायेगा जिसमें शामिल होने के लिए सभी मान्यता प्राप्त जिला संघो को आमंत्रित किया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए ग्रैपलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के वरीय उपाध्यक्ष किशलय किशोर एवं महासचिव गौरी शंकर ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु वैशाली जिला ग्रैपलिंग संघ के सचिव रवि रंजन कुमार के देखरेख तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चैंपियनशिप में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र व दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लायेंगे।

इसी दो दिवसीय राज्य ग्रैपलिंग ( कुश्ती ) चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार कैडेट, सब-जूनियर,जूनियर ( बालक व बालिका ) एवं सीनियर ( पुरुष व महिला ) टीम का चयन किया जायेगा जो 20 से 22 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय ग्रैपलिंग ( कुश्ती ) चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।