आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में आज भिड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स

10 अक्टूबर : आज आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में रविवार शाम को गुरु(धोनी) और शिष्य(पंत) के बीच जंग है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पहले क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी. आज का मैच जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी.

लेकिन पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स को मात देना इतना भी आसान नहीं होगा. क्योंकि इस साल दोनों टीमों के बीच जो दो मैच खेले गए, उसमें ऋषभ पंत की टीम ने ही बाज़ी मारी है.

इतना ही नहीं आजतक की रिपोर्ट की माने तो चन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए पिछले पांच मैच में से चार बार दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है. ऐसे में एमएस धोनी के लिए ऋषभ पंत की टीम का ये रिकॉर्ड चिंता बढ़ाने वाला है.

दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैच

•    दिल्ली कैपिटल्स 3 विकेट से जीती (4 अक्टूबर, 2021)
•    दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीती (10 अप्रैल, 2021)
•    दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से जीती (17 अक्टूबर, 2020)
•    दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीती (25 सितंबर, 2020)
•    चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती (10 मई, 2019)

 

 

Related posts

आईपीएल 2022 का मिलेगा आज चैंपियन,क्या गुजरात जीतेगा पहला ख़िताब या राजस्थान को संजू बनाएगा दूसरी बार चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया क्यों अंबाती रायडू ने आईपीएल से संयास लेने वाले ट्वीट को डिलीट किया

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान