उत्तराखंड महिला टीम बनी बीसीसीआई की अंडर-19 वनडे ट्रॉफी की चैम्पियन

देहरादून 18 अक्टूबर: आज का दिन उत्तराखंड के क्रिकेट जगत में यादगार हो गया है बजह आप भी जानकर खुश हो जायेंगे . बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का फाइनल उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमे उत्तराखंड की टीम ने मध्य प्रदेश को एकतरफा मुकाबले हराते हुए फाइनल ट्राफी जीत लिया है

आपको मालूम हो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड को कुछ साल पहले ही क्रिकेट में मान्यता मिला था सिर्फ दो से तीन साल हुए मान्यता मिले न हुए और उत्तराखंड की महिला खिलाडी ने अपने राज्य व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के नाम को सुनहरे अक्षरों में आज दर्ज करवा दिया है .

फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 48.4 ओवर में सिर्फ 102 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे सबसे अधिक कल्याणी जादव 24 रन ,सोमिया तिवारी 18 रन और नैनी राजपूत ने 12 रन बनाया .उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी करते हुए पूजा राज ने तीन ,साक्षी ,राग्वी और निशा को दो -दो विकेट मिला और मीनाक्षी को एक विकेट .

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की महिला टीम के बैटर नीलम के नाबाद 56 रन और ज्योति गिरी के नाबाद 26 रनों के मदद से उत्तराखंड ने सिर्फ दो  विकेट खोकर 34 ओवर में लक्ष्य को हासिल करते हुए बोर्ड ट्राफी पर कब्जा कर लिया .इस  पर पुरे राज्य से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों व प्रशंशको ने बधाई दी है .

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी