झारखंड : आरएससीसी जूनियर ने लातेहार इंडियन को 6 विकेट से हराया

लातेहार 21 अक्टूबर: स्कूली क्रिकेट लीग का चौथा मैच आरएससीसी जूनियर तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया ।

लातेहार इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 105 रन ही बनाए । जिसमे लवकुश कुमार 23 तथा हर्ष यादव ने 22 रन का योगदान दिया । आरएससीसी जूनियर की ओर से आकाश महतो 4 , सोनू भगत तथा संजय ने दो दो विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी आरएससीसी जूनियर ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया । जिसमे तिलक खरवार 32 , सोनू भगत ने 22 रन का योगदान दिया । लातेहार इंडियन की ओर से अर्पित कुमार ने 3 विकेट चटकाए । वही मैन ऑफ द मैच आरएससीसी जूनियर के आकाश महतो को समाजसेवी सह चिल्ड्रेन कान्वेंट के निदेशक शशि भूषण पांडेय के द्वारा दिया गया ।

मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा न्यूटन आनंद थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी