उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पटना ज़िला क्रिकेट संघ ने की चुनाव को घोषणा।

पटना 27 अक्टूबर: आज दिनांक 27.10.2021 को समय संध्या 4 बजे पटना जिला क्रिकेट संघ , पालिका मार्केट अशोक राजपथ पटना स्थित कार्यालय में आपातकालीन बैठक आहूत की गयी, जिसका मुख्य विषय माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा CWJC no. 11882/2018 में 29.06.2018 को चुनाव पर लगाये रोक को, दिनांक 26.10.21 के आदेश से समाप्त किया गया ।

उक्त आदेश दिनांक 26.10.21 के आलोक में कार्यकारणी ने बहुमत एवं सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि संघ का चुनाव दिनांक 25.11.2021 को संपन्न की जायेगी ! दिनांक 25.11.21 को आम सभा के माध्यम से सभी कार्यवाही संचालित की जायेगी !

कार्यकारणी ने सर्व सम्मति से यही भी निर्णय लिया कि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु चुनाव पदाधिकारी के रूप में
1. श्री अरुण कुमार, अधिवक्ता , मुख्य चुनाव पदाधिकारी ,
2. श्री कमल सिंह, अधिवक्ता, सहायक चुनाव पदाधिकारी, तथा
3. श्री अमित कुमार, अधिवक्ता, सहायक चुनाव पदाधिकारी          नियुक्त किया गया

कार्यकारणी ने सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया की संघ से सम्बंधित सभी दस्तावेज मुख्य चुनाव पदाधिकारी को अविलंब हस्तगत कराया जाये ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराई जा सके ।चुनाव सम्बंधित सभी तिथि एवं निर्णय मुख्य चुनाव पदाधिकारी आदेश से निर्गत होगी।

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से