कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के खिलाड़ियों को दिया गया बेल्ट ग्रेडिंग

पटना 31 अक्टूबर: विश्व की सबसे पुरानी युद्ध कला मे एक “कराटे” आज आत्म रक्षा के लिए हर कोई सीखना चाहता है , पर कराटे सीखने में कितनी मेहनत करनी होती है ,इसका पता आज तब चला जब कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चो का बेल्ट ग्रेडिंग हम देखने पहुंचे। ये बाते कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव भोला थापा ने कही है।

आज पटना के हाईकोर्ट स्तिथ ग्राउंड पर कराटे एसोसिएशन के बच्चो को बेल्ट ग्रेडिंग दिया गया कुल 20 बच्चो में से 15 बच्चे ही इस बेल्ट ग्रेडिंग को पास कर पाए। जिसमे अमित रंजन को ब्लैक बेल्ट – फर्स्ट डन श्रेयांश भारती को ब्राउन बेल्ट, सूरज कुमार शर्मा को ब्लू बेल्ट , प्रियंका थापा करीना कुमारी और कविता कुमारी को ग्रीन बेल्ट तो वहीं संभवी रंजन,अंबिका राना,अनुराग कुमार और अभिजय को ऑरेंज बेल्ट तो वहीं यैलो बेल्ट सेवांगी श्रीवास्तव और लेनिन राज को दिया गया।

कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव भोला थापा ने कहा कि आज बच्चो को बेल्ट ग्रेडिंग दिया गया है और इन्हीं बच्चो को आने वाले दिनों मे सर्टिफिकेट दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।।

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता