शुभम प्रकाश के तूफानी शतक(120रन) से बीपीसीए स्टार्स बना बीपीसीए अंडर-19 त्रिकोणीय क्रिकेट चैंपियन

पटना 01 नवंबर: शुभम प्रकाश के कप्तानी तूफानी पारी 120 रन 90 गेंद 9 चौक्का और 5 गगनचुंबी छक्के के बदौलत बी पी सी ए स्टार्स ने बी पी सी ए स्पार्क को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 99 रनों से पराजित कर बी पी सी ए अंडर-19 त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता बना!

पटना के संपतचक मैदान पे आज बी पी सी ए स्टार्स के कप्तान शुभम प्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरआती झटकों से उबरते हुए शुभम प्रकाश के आतिशी 120 नाबाद रन, नवनीत 52 रन, रीषिक सिंह 39 रन और रवि राज 20 रनों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 321 रनों का विशाल स्कोर खरा किया!बी पी सी ए स्पार्क की ओर कप्तान सूरज ने 2, राजकिशोर ने 2 और संचित पांडे ने 2 विकेट लिये!

321 रनों का पीछा करते हुए बी पी सी ए स्पार्क की टीम हमेशा दबाब में दिखी ! यश प्रताप और सूरज कुमार के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई थी कि यश प्रताप 42 रन बनाकर ऑउट हुए उसके बाद निरंतर अन्तराल पर विकेट गिरते चले गए लेकिन अनिकेत श्रीवास्तव ने अकेले नाबाद 50 रन बनाकर कुछ उम्मीद जगाई लेकिन दूसरे छोर पर किसी भी बल्लेबाज ने सहयोग नहीं किया और पूरी टीम 39.1 ओवर में 222 रन बनाकर आलऑउट हो गई! सूरज ने 26 और राजकिशोर ने 19 रनों का योगदान दिया!

बी पी सी ए स्टार्स के लिए रंजन कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 मेडन 35 रन खर्च कर 4 मह्त्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए और आशुतोष मिश्रा ने भी 2 विकेट प्राप्त किए!

बी पी सी ए स्टार्स के कप्तान शुभम प्रकाश को उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया!टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन शुभम प्रकाश (बी पी सी ए स्टार्स) को घोषित किया गया और रंजन कुमार (बी पी सी ए स्टार्स) को बेस्ट बोलर घोषित किया गया!बी पी सी ए स्टार्स को विजेता टीम की ट्रॉफी कोच अजीत सिंह नें प्रदान किया!

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत