शाहिद अफरीदी ने कहा” पाकिस्तान अगले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत सकता है

कराची 13 नवंबर: आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली 5 विकेट के हार के कारण पाकिस्तान वर्ल्डकप से बहार हो गया है . हार के बाद पाकिस्तान में एक ओर टीम के खिलाडियों को कोसा जा रहा है जबकि एक तरफ उम्मीद की जा रही है की अगली बार पाकिस्तान वर्ल्डकप जीत जाएगी .

पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी शाहिद अफरीदी को उम्मीद है की टीम अगले साल टी20 विश्व कप जीत सकती है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत अच्छा खेले लड़कों आपने हमें गौरवान्वित किया, पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रयास किया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला। मुझे सच में लगता है कि यह टीम अगले साल टी20 विश्व कप जीत सकती है, हम सभी को खिलाड़ियों का समर्थन करना जारी रखना होगा।’

आपको मालूम हो की पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने मुकाबलों में 5 मैचों में से 5 को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और भारत जैसी बड़ी टीमों को हराया था। सेमीफाइनल मुकाबले में भी वो लगभग जीत ही गए थे लेकिन मैथ्यू वेड के 17 गेंदों पर 41 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली थी।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,