भारत से हसन अली के ससुर ने दिया शहीद अफरीदी को करारा जबाब,आलोचकों को बताया पागल?

दिल्ली 14 नवंबर: हर तरफ पाकिस्तान टीम के हार के बाद आलोचना हो रही है और सबसे ज्यादा आलोचना इस मैच के विलन हसन अली की हो रही जिसके बचाव में भारत से उनके ससुर आगे आए है और पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी शहीद अफरीदी पर आलोचना करने पर बरसने लगे .

सोशल मीडिया पर हसन अली की ट्रोलिंग को देखते हुए भारत से उनके ससुर लियकत अली ने उनका बचाव किया है और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।

एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान लियाकत अली ने कहा, ‘मैं सुन रहा हूं कि शाहिद अफरीदी मेरे दामाद को ट्रोल कर रहे हैं। उसके दामाद ने भी आखिरी ओवर में 22 रन दिए हैं, अपने दामाद को क्यों नहीं ट्रोल कर रहे हैं। हमारे दामाद को ही क्यों ट्रोल कर रहे हैं। हम मान लेते कि शाहिद अफरीदी निष्पक्ष हैं अगर वो अपने दामाद पर भी सवाल उठाते लेकिन वो निष्पक्ष नहीं हैं।’

उन्होंने सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए बेवकूफ करार दिया जो हसन अली के ड्रॉप कैच को पाकिस्तानी टीम की हार की वजह बता रहे हैं। आपको बता दे की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का ससुराल मलिक जैसे ही भारत में है .

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,