हार्ट स्ट्रोक क्रिकेट क्लब पूर्णिया जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग के प्री-क्वाटरफाइनल में

पूर्णिया 16 नवंबर:  स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग के बाकी बचे मैच का जूनियर डिवीज़न का नॉक आउट मैच हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब बनाम डी ए पी एस स्कूल के बीच खेला गया।

डी ए पी एस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हार्ट स्ट्रोक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर मैं 07 विकेट खोकर 184 रन बनाए । हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शानू ने 70 रन, प्रीतम ने नाबाद 29 रन, अमित ने 18 रन बनाए।डी ए पी एस स्कूल के गेंदबाज रजनीश ने 05 ओवर में 28 रन देकर 02 विकेट, सागर ने 04 ओवर मै 36 रन देकर 01 विकेट, प्रकाश 05 ओवर 38 रन 01 विकेट हासिल किए।

184 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएपीएस स्कूल की टीम 22.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 151 रन बना सकी । डी ए पी एस स्कूल के बल्लेबाज स्वेतम ने 36 रन, प्रीतम ने 38 रन, अभूयदय ने 23 रन बनाएं। हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी मै मिथिलेश ने 04 ओवर मै 16 रन देकर 02 विकेट, पारस ने 3.3 ओवर मै 17 रन देकर 03 विकेट, कुंदन ने 5 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट लिया।

हार्ट स्ट्रोक क्रिकेट क्लब 33 रन जीत कर जूनियर डिवीज़न के प्री क्वाटर फाइनल मैं पहुंची।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सानू को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक ज़ाहिद आलम एवं जिला पैनल अंपायर ऋतू राज एवं स्कोरर विकल्प झा ।

कल का मैच जूनियर डिवीज़न का प्री क्वार्टर का लीग मैच का न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब बनाम सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लबउपस्थित सदस्य -संघ के अध्यक्ष समी अहमद, सरजील अशर, मंटू ,निजामुद्दीन अभिषेक ठाकुर आदि थे।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को