राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप अब 26 नवंबर से मधुबनी में

पटना 18 नवम्बर: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी  जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 27वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन अब 26 से 28 नवंबर तक +2 कामेश्वर उच्च विद्यालय पंडौल एवं +2 महंथ युगल नारायण उच्च विद्यालय शम्भुआर,मधुबनी में किया जायेगा।

जिसमें राज्य संघ से मान्यता प्राप्त जिलों के बालक व बालिका खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02.01.2006 के बाद होना अनिवार्य है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु मधुबनी जिला बॉल  बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा के देखरेख में तैयारी की जा रही है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह प्रतियोगिता 19 से 21 नवंबर तक आयोजित किया जाना था लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन करते हुए अब 26 से 28 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

राज्य सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम (बालक व बालिका) का चयन किया जायेगा जो आगामी 8 से 12 जनवरी तक श्रीकाकुलम (आंध्रप्रदेश) में आयोजित होने वाली 40वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

Related posts

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा