किशनगंज जिला बी-डिवीज़न लीग में किंग स्टार कागजिया बस्ती 38 रनो से विजयी।

किशनगंज 27 नवंबर: किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021- 22 बी डिवीजन का आज नौवां मुकाबला शहीद अशफाक उल्लाह खान स्टेडियम किशनगंज में किंग स्टार कागजिया बस्ती बनाम ठाकुरगंज क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें ठाकुरगंज क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग स्टार ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाएं जिसमें तेहसीफ ने 29 गेंदों में 30 रन मून ने 13 गेंदों में 18 रन कैफ ने 16 गेंदों में 17 रन एवं अजहर ने 20 गेंदों में 16 रन का योगदान दिया वही ठाकुरगंज क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने तीन विकेट रवि ने दो विकेट एवं बंटी ने एक विकेट हासिल किया.

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 90 रन ही बना सके जिसमें विशाल रॉय ने 20 गेंदों में 22 रन एवं विक्रम ने 26 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया वहीं किंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए हसनैन ने सर्वाधिक तीन विकेट कादिर ने दो विकेट राकीब ने एक विकेट एवं कैफ ने एक विकेट हासिल किया तीन विकेट एवं 11 रन बनाने वाले किंग स्टार के हसनैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया .

मैन ऑफ द मैच हसनैन को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर ने मेडल पहनाकर हौसला अफजाई किया। आज के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार स्कोरर गुल फराज ग्राउंड मैन हैबिट।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन