IND VS NZ Test: भारत की दूसरी पारी लड़खड़ाई,अधि टीम लौटी पवेलियन

कानपूर 28 नवंबर: भारत ने और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन का पहला सत्र  के  न्यूजीलैंड के नाम रहा। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में संघर्ष करते हुए नजर आए और लंच तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन है।

खबर लिखे जाने तक क्रीज पर श्रेयस अय्यर 18 तथा रविचंद्रन अश्विन 20 रन बनाकर मौजूद और भारत की कुल बढ़त 133 की हो गयी। भारत ने कल के स्कोर 14/1 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पुजारा(22 रन),कप्तान अजिंक्य रहाणे (4), मयंक अग्रवाल (17) तथा रविंद्र जडेजा (0) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,