बिहार अंडर-16 खिलाडियों का ट्रायल 3 दिसंबर से पटना के मोइनुल हक़ स्टेडियम में,देखे पूरी खबर

पटना 28 नवम्बर : बिहार के अंडर-16 खिलाडियों का ट्रायल की तिथि का इंतजार खत्म हुआ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-16 खिलाडियों के ट्रायल की तिथि की घोषणा कर दी है . इसकी घोषणा बीसीए के क्रिकेटिंग गतिविधि के प्रभारी सह जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने सुचना जारी कर किया है .

सभी जिला संघों को सूचित किया गया है की बीसीसीआई की विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी (U-16) टूर्नामेंट के लिए दिनांक 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक मोइनूल हक स्टेडियम में ट्रायल आयोजित हो रहा है। सभी जिला संघों से पाँच खिलाड़ियों के नामों का अनुशंसा करने के लिए निर्देश दिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 सितंबर 2005 से 1 सितंबर 2007 के बीच का का होना आवश्यक होगा।

तिथिवार जिलों के नाम:

3 दिसंबर- अररिया , किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल,कटिहार,पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर।

4 दिसंबर- अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर,बक्सर, जहानाबाद, गया, रोहतास,पटना,वैशाली और कैमूर।

5 दिसंबर- बांका, भागलपुर, जमुई,नालंदा, नवादा, शेखपुरा, सीवान, लखीसराय और पूर्वी चंपारण ।

6 दिसंबर- दरभंगा, समस्तीपुर,मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण,गोपालगंज और सारण।

सभी खिलाड़ियों को सुबह 9 बजे ए के चन्दन और अतुल कुमार को मोइनूल हक स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।

 

 

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।