राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में भोजपुर सीए और जेनेक्स सीसी जीता

पटना 01 दिसंबर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये मैच में जेनेक्स सीए ने यूथ सीसी को चार विकेट से हराया. दूसरे मैच में सीएपी को भोजपुर सीए ने छह विकेट के अंतर से हराया.

पहले मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए यूथ सीसी की टीम ने निशांत के 56 व हैप्पी के 54 रनों की बदौलत सभी विकेट खोकर 20 ओवर में 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में जेनेक्स की टीम 17.3 ओवर में आशीष (51 रन) और रितिक राजेश (51 रन) की अर्धशतकीय पारी 17.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. जेनेक्स के आशीष को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

दूसरे मैच में भोजपुर सीए ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पहले खेलने उतरी सीएपी की टीम 17.1 ओवर में 146 रनों पर पवेलियन लौट गयी. भोजपुर से शाहबाज और रितिक ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किया. रितिक प्रताप ने 20 रन देकर दो विकेट लिये.

जवाब में भोजपुर की टीम प्रतीक के 48 और ललित के 47 रनों के दम पर 16.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया. भोजपुर के रितिक प्रतीक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ग्या.

संक्षिप्त स्कोर

: यूथ सीसी : 188 रन ऑलआउट, 20 ओवर, निशांत 56, हैप्पी 54, रिषभ 23, अतिरिक्त 16 रन, सुमित 3/41, मणीशंकर 2/23, आशीष 38/1,

जेनेक्स सीसी : 189 रन 6 विकेट, 17.3 ओवर, आशीष 51, रितिक राजेश 51, आदित्य 24, अविषेक 24, अतिरिक्त 18 रन, रौशन 2/36,

सीएपी : 142 ऑलआउट, 17.1 ओवर, मयंक 42, जिराल 15, फिराक 14, अतिरिक्त 17 रन, शहबाज 3/26, रितिक 3/21, रितिक प्रताप 2/20,

भोजपुर सीए : 146 रन 4 विकेट, 16.3 ओवर, रितिक प्रतीक 48, ललित 47, अमन 18 रन, निखिल 2/44, राजपाल 1/26.

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।