किशनगंज जिला बी-डिवीजन लीग में बबलू के पंच से किंग्स ऑफ़ के पी विजयी।

किशनगंज 01 दिसंबर: शनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 बी डिवीजन का आज तेरवां मुकाबला किंग्स ऑफ़ के पी बनाम योद्धा इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें योद्धा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ओफ के पी ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए जिसमें अरशद ने 25 गेंदों में 39 रन इम्तियाज ने 11 गेंदों में 18 रन निहाल ने 21 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया वहीं योद्धा इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेश ने 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट हैदर ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट शक्ति ने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट हासिल की।

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी योद्धा इलेवन 13.3 ओवर में 60 रनों पर सिमट गई जिसमें विष्णु ने 18 गेंदों में 14 रन हैदर ने 4 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया वहीं किंग्स ओफ के पी की ओर से गेंदबाजी करते हुए बबलू ने 13 रन देकर पांच विकेट एवं गुड्डू ने 3 रन देकर दो विकेट हासिल किए ।

शानदार 5 विकेट लेने वाले बबलू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रत्येक लीग मैच में दिए जा रहे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी तारकेश्वर पोद्दार ने मेडल पहनाकर हौसला वर्धन किया आज के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार स्कोरर गुल फराज ग्राउंड मेन हेबिट संयोजक वीर रंजन।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।