राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में अंशुल एकेडमी व हिलवैली

पटना 05 दिसंबर:  अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के मैदान पर खेले जा रहे द्वितीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पीआइआर पटना को अंशुल सीए ने सात विकेटों के अंतर से हराया.

आज खेले गये दूसरे मैच में हिल वैली इंटरनेशनल स्कूल ने वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी को सात विकेटों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

पहले मैच में टॉस जीत कर पीआईआर पटना ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 124 रन बना सकी. जवाब में खेलने उतरी अंशुल एकेडमी की टीम मात्र 13.3 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया. अंशुल एकेडमी के मनीष कुमार ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली इन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

दूसरे मैच में वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर से तीन ओवर पहले मात्र 80 रन बनाकर आउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी हिल वैली इंटरनेशनल की टीम तीन विकेट खोकर 8.5 ओवर में 86 रन बनाकर मैच जीत ली. राकेश कुमार (19 रन देकर 4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशुल होम्स के एमडी राहुल सिंह ने प्रदान किया.

संक्षिप्त स्कोर :

पीआइआर : 124/9, 20 ओवर, निशांत 35, पार्थ 24, रौशन 14, अतिरिक्त 20 रन, गोलू 20/3, वैभव 24/1,

अंशुल सीए : 126/3, 13.3 ओवर, मनीष 63, अनमोल 21, पीयूष 13, अतिरिक्त 13 रन, रजनीश 23/1, निशांत 1/20,

वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी : 80/10, 17.2 ओवर, याकूब 21, विराट 14, अतिरिक्त 11 रन, राकेश 19/4, बिट्टु 2/11,

हिलवैली इंटरनेशनल : 86/3, 8.5 ओवर, कुमुद 54 रन, शशांक 19 रन, याकूब 25/3.

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।