राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी

पटना 06 दिसंबर:   अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान मेन खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने हाइवे जंक्शन सीसी को 93 रन के विशाल स्कोर से हराया। दूसरे मैच में सीएबी ने भोजपुर सीए ने नौ विकेट से भारी अंतर से हरा कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

आज खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल मैच में बिहार कैम्ब्रिज की टीम 17.5 ओवर में 164 रन बना कर आउट हो गई। निर्मल ने 46, सौरभ ने 23, दीपेश ने 20 और शुभम ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 14 रन बने।

जवाब में खेलने उतरी हाईवे जंक्शन मात्र 15.1 ओवर में 71 रन बना करअ ाउट हो गई। राहुल ने 26,दिव्यांशु ने 12 को छोड़ कोई दहाई अंक में नहीं पहुंच सका।

आज खेले गए दूसरे मैच में सीएबी ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए पहले क्वार्टरफाइनल में 15.1 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी आरा सीए की टीम ने 12.3 ओवर में एक विकेट खोकर 103 रन बना कर मैच जीत लिया। भोजपुर सीए के सुशील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 17.5 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट निर्मल 46 रन, सौरभ 23 रन, दीपेश 20 रन, अतिरिक्त 14 रन, अरुण 3/19,धीरज 2/29, शुभम 2/26

हाइवे जंक्शन सीसी : 15.1 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट राहुल 26 रन, दिव्यांशु 17 रन, अतिरिक्त 11 अंकित 5/14, शानू 2/7, रोहित 2/30

दूसरा मैच

सीएबी : 15.1 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट आदर्श 29 रन, सोनू 21 रन, अतिरिक्त 28 रन, सुशील 4/7, समरेश 3/6, रितिक 3/36
भोजपुर सीए : 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 103 रन प्रकाश 42 रन, अनुकूल 30 रन, रौशन 18 रन, अतिरिक्त 13 रन, यशस्वी 1/0

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।