बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट ट्रायल 9 दिसंबर को जहानाबाद में

पटना 07 दिसंबर:  मिर्जापुर ( उत्तर प्रदेश ) में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 9वीं जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन प्रतियोगिता 9 दिसंबर सुबह 10 बजे से एरोड्राम स्टेडियम जहानाबाद में लव कुमार एव जावेद इकबाल के देखरेख में की जायेगी

जबकि 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से कुमार क्लब गर्दनीबाग,पटना में आयोजित होने वाली एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता के प्रभारी राष्ट्रीय खिलाड़ी रंजन राय व राहुल कुमार होंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।

बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट बालक व बालिका टीम के मुख्य चयनकर्ता गौरी शंकर ( शारीरिक शिक्षा शिक्षक,महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक मैनपुरा,पटना ) होंगे। चयनित बिहार टीम 15 दिसंबर को प्रतियोगिता स्थल के लिए प्रस्थान करेगी।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।