पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के एकतरफा मुकाबले में न्यू आल राउंडर क्रिकेट विजयी

पूर्णिया 10 दिसम्बर : स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41वां जिला क्रिकेट लीग के बाकी बचे मैच का जूनियर डिवीज़न का प्री क्वाटर फाइनल का राउंड रोबिन लीग हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब क्रिकेट क्लब बनाम न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

न्यू आल राउंडर क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच मैं 23.3 ओवर 10 विकेट खोकर 229 रन बनाए । न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज विजय ने 107 रन, विवेक ने 41 रन, रणवीर ने 21 रन बनाए।

हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मिथिलेश ने 05 ओवर में 51 रन देकर 04 विकेट, प्रीतम, कुंदन, पारस, दो-दो विकेट हासिल किए।

229 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब की टीम 09.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 33 रन बना सकी । हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज कुंदन ने 11 रन, अमित ने 09 रन बनाएं। न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी मै अरिहंत ने 3.1 ओवर मै 05 रन देकर 06 विकेट, विजय ने 02 ओवर मै 09 रन देकर 02 विकेट लिया। न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब 196 रन जीत दर्ज की।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के विजय को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक काजल पोद्दार एवं जिला पैनल अंपायर ज़ाहिद आलम एवं स्कोरर विकल्प झा ।कल का मैच – जूनियर डिवीज़न का क्वाटर फाइनल मैच *किंग रामनगर क्रिकेट क्लब बनाम सीमांचल क्रिकेट एकडमी

उपस्थित सदस्य -संघ के अध्यक्ष समी अहमद,संयुक्त सचिव विजय कुमार , सरजील अशर, मो असीम, किशोर यादव, विमल मुकेश आदि थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता