हिलवैली सीए बना राजेश्वर राय अंडर -17 ट्रॉफी का चैंपियन

पटना 12 दिसंबर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब हिलवैली क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम किया.

अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के मैदान पर रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में हिलवैली सीए ने बेगूसराय डीसीए को पांच विकेटों से रौंदकर चैंपियन बना.

फाइनल मैच में हिलवैली की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय डीसीए की टीम हिलवैली के हर्ष (18 रन देकर 4 विकेट) व राकेश (39 रन देकर 2 विकेट) के शानदार गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 173 रन ही बना सकी. बेगूसराय डीसीए की ओर से युवराज ने 68 रन, अमित ने 39 रन, सत्येंद्र ने 33 रन बनाये.

जवाब में खेलने उतरी हिलवैली सीए की टीम ने कुमुद के 22, आकाश के 24, श्लोक के 28, हिमांशु के 27, और हर्ष के 37 रनों की बदौलत 18.4 ओवर में 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

विजेता टीम को 31 हजार रुपया तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपया नकद सहित चमचमाती ट्रॉफी मुख्य अतिथि श्री विनोद सिंह ने प्रदान किया. इस अवसर पर अंशुल होम्स के एमडी राहुल सिंह, संदेश कुमार निदेशक अंशुल क्रिकेट एकेडमी उपस्थित थे.

मैच के उपरांत मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार युवराज (बेगूसरराय डीसीए) बेस्ट बैट्समैन – शशांक कुमार (हिलवैली), बेस्टबॉलर- राकेश कुमार (हिलवैली) को प्रदान किया गया. अंपायर यतेंद्र कुमार, राजू कुमार, स्कोरर राजा कुमार ने मैच का सफल संचालन किया. संतोष तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया. कौशलेंद्र झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

संक्षिप्त स्कोर-

बेगूसराय डीसीए – 173 रन 9 विकेट, 20 ओवर, युवराज 68, अमित 39 रन, सतेंद्र 33 रन, अतिरिक्त 19 रन, हर्ष 18/4, राकेश 39/2,

हिलवैली सीसी – 176 रन 5 विकेट, 18.4 ओवर, कुमुद 22, आकाश 24 रन, श्लोक 28 रन, हिमांशु 27 रन, हर्ष 37 रन, अतिरिक्त 9 रन, सुमित 18/1, अजिंके 26/1, युवराज 31/1, अनिकेत झा 39/1.

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।