राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता 15 को सोनपुर में

पटना 12 दिसंबर: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा एकदिवसीय सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता ( बालक/बालिका ) का आयोजन 15 दिसंबर को पूर्वाहन 10 बजे से सोनपुर ( सारण ) में किया जायेगा।

जिसमें राज्य संघ से मान्यता प्राप्त जिलों के खिलाड़ियों को सहभागिता करने की अनुमति दी जायेगी। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02.01.2006 के बाद होना चाहिए।

सहभागिता करने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड का फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे। चयन प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव चंदन कुमार देखरेख में तैयारी की जा रही है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का चयन जायेगा। चयनित बिहार टीम 8 से 12 जनवरी तक श्रीकाकुलम ( आंध्रप्रदेश ) में आयोजित होने वाली 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेगी।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन