पटना क्रिकेट: एक गुट ने दूसरे गुट के लीग को बताया अवैध तो दूसरे ने बताया वैध,

पटना 13 दिसंबर: पटना जिला क्रिकेट संघ(सचिव अजय नारायम शर्मा गुट)के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने उन खिलाड़ियो को चेताया है जो अन्य गुट के द्वारा कराए जा रहे लीग में भाग ले रहे हौ।।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि” जिला के प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़िओं, जिला संघ से सम्बंधित क्लबों और सभी क्रिकेट प्रेमियों प्रवीण कुमार प्राणवीर गुट द्वारा उक्त संगठन द्वारा आयोजित जिला लीग पूरी तरह से अमान्य और अवैध है तथा खिलाड़िओं को चेतावनी दी की इस लीग मैच में शामिल होने से बचे और सही संस्था द्वारा ही निबंधित ही लीग खेलें ।।

जबकि इस पर पटना जिला क्रिकेट संघ(अध्यक्ष प्रवीण प्रणवीर गुट) के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि” चंद्रशेखर कुमार द्वारा खिलाड़ियो को भटकाया व क्लबो को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है जबकी पीडीसीए द्वारा आयोजित जिला लीग पूरी तरह से वैध है। हालही में पीडीसीए का चुनाव भी हुआ है।

उन्होंने कहा” पटना जिला सीनियर डिवीजन का उदघाटन कल 14 दिसंबर को होने जा रहा है। उद्धघाटन मुकाबला अमर सीसी और बांटा सीसी के बीच होगा। सभी मैचों की स्कोरिंग लाइव होगा।।

Related posts

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग नेशनल क्रिकेट क्लब एवं मालसलामी एकादश विजयी

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी