डी ए पी एस स्कूल बना पूर्णिया जिला सब जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग चैम्पियन

पूर्णिया 17 दिसम्बर: स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41वां जिला क्रिकेट लीग के बाकी बचे मैच का सब जूनियर डिवीज़न का फाइनल मैच डीएपीएस स्कूल बनाम एचिवर क्रिकेट बुल के बीच खेला गया।

एचीवर क्रिकेट बॉल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डी ए पी एस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 मैं 06 विकेट खोकर 107 रन बनाए । डी ए पी एस स्कूल के बल्लेबाज प्रमोद 22 रन, प्रियांशु ने नाबाद 21 रन, इशराक ने 16 रन बनाए।एचिवर क्रिकेट बुल के गेंदबाज कामिल ने 04 ओवर में 17 रन देकर 01 विकेट, आर्यन ने 04 ओवर 11 रन देकर 01 विकेट, कैफ ने 03 ओवर 21 रन 01 विकेट हासिल किए।

108 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचिवर क्रिकेट बुल की टीम 25 ओवर में 06 विकेट खो कर जीत दर्ज की । एचिवर क्रिकेट बुल के बल्लेबाज इमरान ने 30 रन, हमज़ा ने नाबाद 22 रन बनाएं। डी ए पी एस स्कूल के तरफ से गेंदबाजी मै मानव ने 04 ओवर मै 22 रन देकर 02 विकेट,आनंद, शुक्ररु, प्रियांशु जानेंद्र ने 1-1 विकेट लिया।

डी ए पी एस स्कूल ने 02 रन जीत दर्ज कर सब फाइनल का फाइनल का ख़िताब जीता ।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच डी ए पी एस स्कूल के मानव को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक जिला पैनल ज़ाहिद आलम एवं जिला पैनल अंपायर मोनू प्रसाद एवं स्कोरर विकल्प झा ।

कल का मैच – जूनियर डिवीज़न का सेमी फाइनल मैच * किंग रामनगर क्रिकेट क्लब बनाम नेशनल क्रिकेट क्लब ।
उपस्थित सदस्य – संघ के अध्यक्ष समी अहमद, सचिव गौतम चौधरी,संयुक्त सचिव विजय कुमार,डी ए पी एस क निदेशक अली खान, विकास कुमार पप्पू, प्रशांत,बादशाह,सरजील अशर,मो असीम,अभिषेक ठाकुर, नय्यर अली , किशोर यादव,अम्बुज सिंह, विजय ली आदि थे।सभी मैच का पुरुस्कार बितरण 25 दिसम्बर को सीनियर के फाइनल मैच मैं होगा।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत