पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पीसएसी के जीत में चमके उत्कर्ष व आर्यन

पटना 18 दिसंबर: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का तीसरा मैच पीएसी और सिन्हा विश्वास एथलेटिक क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ के पास स्थित एनआईओसी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच को पीएसी ने 108 रन से जीता।

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग मैच में शनिवार को सिन्हा विश्वास ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ​पीएसी ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 202 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में सिन्हा विश्वास की टीम पीएसी के गेंदबाजों के सामने टिक न सकी। पूरी टीम 31.3 ओवर में महज 94 रन पर पवेलियन लौट गई। मैन आफ द मैच पीएसी के उत्कर्ष कुमार (8—2—27—40) को स्टेट पैनल के अंपायर सुनील कुमार सिंह ने प्रदान किया।

वहीं मैच के दौरान बिहार ​​सीनियर टीम के कोच पवन कुमार मौजूद रहे। इसकी जानकारी पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्लेयर आफ द लीग को खेलकूद सामग्री के निर्माता कंपनी जाबा स्पोर्टस, पटना के द्वारा पूरा क्रिकेट कीट प्रदान किया जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

पीएसी— (202 रन/8 विकेट) अमित पटेल 32, रिषभ राज 39, कप्तान दीपक कुमार 28, अमित ने नाबाद 22, अतिरिक्ति: 47 रन, विकेट— अमित कुमार 43/3,आयुष्मान 20/2, माधव स्टार 23/2 विकेट।

सिन्हा विश्वास एथलेटिक क्रिकेट क्लब: (31.3 ओवर में मात्र 94 रन) चंदन श्रीसर ने 15,अमित कुमार ने 21,
उत्कर्ष कुमार 27/4, आर्यन चंद्रा 25/3, शुभम सिंह 12/2।

कल का मैच: अमर सीसी बनाम हरकुलस सीसी, फतुहा: 9:30 बजे।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत