पटना जिला जूनियर क्रिकेट लीग में बल्ले व गेंद से सुमन ने मचाया धमाल,विद्यार्थी सीसी विजयी

पटना 24 दिसंबर: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विद्यार्थी सीसी ने ब्लेज सीसी को 116 रन से करारी शिकस्त दी।

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डीएमएस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में विद्यार्थी सीसी ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मैन आफ द मैच सुमन कुमार के शानदार 46 रन और धीरज के 40 रन की मदद से 33.3 ओवर में 241 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में ब्लेज के बल्लेबाज विद्यार्थी के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके और 31 ओवर में महज 125 रन पर ढेर हो गए। विद्यार्थी के इस जीत में बल्ले से कमाल दिखाने के बाद सुमन ने गेंद से भी विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। आठ ओवर में 26 रन खर्च कर तीन विकेट, जबकि निखिल ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर:

विद्यार्थी सीसी: 241/10 (33.3 ओवर), सुमन कुमार 46, धीरज कुमार 40, विकेट: राजवीर शुक्ला 3/45 ।
ब्लेज सीसी: 125/10 (31.0 ओवर), यश प्रताप 43, विकेट: निखिल कुमार 4/17, सुमन कुमार 3/26 ।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।