बेगूसराय जिला लीग में पंकज के शतक पर मो.दानिश की पारी भाड़ी,बरौनी सीसी,विष्णुपुर सीसी,प्ले सीसी विजयी

बेगुसराय 26 दिसंबर:  बेगूसराय सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का सातवे दिन का मुकाबला आरकेसी मैदान बरौनी में, बरौनी क्रिकेट क्लब बनाम बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया

जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट की ओर से पंकज ने शानदार 136 रनों की शतकीय पारी खेली उनका साथ देते हुए सरवन ने 23 रनों का योगदान दिया बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए भानु ने तीन और निधि ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम दानिश के धुआंधार 76 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी से रोमांचक मुकाबले में बरौनी क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट से जीत दर्ज की दानिश का साथ देते हुए 33 रनों का योगदान दिया बेगूसराय ग्रामीण की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषि ने तीन और कृष्णा ने 1 विकेट झटके शानदार नाबाद पारी खेलने के लिए दानिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बेगूसराय रूबन कब जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला फटलाइजर के मैदान में खेला जहा बिशनपुर क्रिकेट क्लब बनाम नौला के बीच खेला गया जहां विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने नौला क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया  जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नौला क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 165 रन पर ऑल आउट हो गई नौला की ओर से सर्वाधिक रन अजीत ने 42 और शशांक ने 13 रन बनाए बिशनपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानव ने तीन और उदय ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने आदित्य की पारी से मैच को 39 वे ओवर में ही जीत लिया विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से आदेश ने 36 और हर्ष ने 29 रन बनाए नौला की ओर से गेंदबाजी करते हुए और और पुष्कर ने दो-दो विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी करने के लिए मानव को मैन ऑफ द मैच चुना गया

जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला मटिहानी में प्ले क्रिकेट क्लब हरदिया बनाम रचियाही के बीच खेला गया खेला गया जहां प्ले क्रिकेट क्लब की टीम ने रचियाहि को 85 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब की टीम ने 175 रन बनाकर ऑल आउट हो गई प्ले क्रिकेट क्लब की और से सार्वाधिक रन मानस ने 42 और दिलशाद ने 22 रन बनाए, रचियाही की और से सार्वाधिक विकेट अमर ने 7 विकेट और बिपिन ने 1 विकेट

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरीं रचियाही की टीम 90रन बनाकर ऑल आउट हो गई, रचियाही की ओर से सर्वाधिक रन संजीत ने 13रन बनाए प्ले क्रिकेट क्लब हरदिया की और से सार्वाधिक विकेट दिलशाद ने 3 विकेट चटकाए शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए दिलशाद को मैन आफ द मैच चुना गया।

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार नितीश कुमार वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार रणवीर कुमार निराला कुमार मो इमरान राजीव कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।