बेगूसराय सीनियर जिला लीग में तेघरा सीसी,छौराही सीसी व मटिहानी नगर सीसी विजयी

बेगूसराय 29 दिसंबर: बेगूसराय सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का दसवें दिन का मुकाबला गांधी स्टेडियम में तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम चेरीयाबरियारपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तिगरा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 23 ओवर के खेल में,23 ओवर में 147 रन पांच विकेट खोकर बनाई, तेघरा की ओर से सर्वाधिक रन अनुराग गौतम ने 40 रन नाबाद बनाएं वही समीर ने 26 रनों का योगदान दिया चेरिया बरियारपुर की ओर से सर्वाधिक विकेट पिंटू और गोविंद को एक-एक विकेट मिले.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चिड़िया बरियारपुर की टीम 10 ओवर में 31 रन बनाकर 5 विकेट खोई, बीच में वर्षा होने के वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम को 116 रन से विजई घोषित किया गया चेरिया बरियारपुर की ओर से सर्वाधिक रन पिंटू ने 9 रन बनाए वही चेहरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमृतांशु ने 3 विकेट झटके।शानदार गेंदबाजी करने के लिए अमृतांशु को मैन आफ द मैच मैच चुना गया।

बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग रूबन कप का दूसरा मुकाबला फटलाइजर के मैदान में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब बनाम श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया निर्धारित 30 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 20 वे ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, श्री कृष्ण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन आदित्य सोनी ने 31 और सागर ने 21 रनों का योगदान दिया मटिहानी नगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार लड्डू ने 3 विकेट और अमन ने 1 विकेट झटके।

दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने मंटू उनके शानदार अर्धशतक की बदौलत मैच को 18वे ओवर में ही जीत लिया मटिहानी नगर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मंटू ने 51 रन और उत्कर्ष ने 13 रनों का योगदान दिया किसी क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक विकेट आदेश सोनी ने दो विकेट झटके शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन आफ द मैच मैच चुना गया।

बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग रोमन कब का तीसरा मुकाबला आरकेसी बरौनी में खेला गया जहां छोड़ आई क्रिकेट क्लब की टीम ने प्ले क्रिकेट क्लब हरदिया को 23 रनों से हराया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी छौराही क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में बारिश में ओवर में 96 रन बनाकर की पूरी टीम ऑल आउट हो गई,छौराही की ओर से सर्वाधिक रन गोविंद और अजय ने 19 रनों का योगदान दिया प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने तीन और मानस ने दो विकेट झटके।

दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब हरदिया की टीम मात्र 73 रन पर ऑल आउट हो गई प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन सुमित ने 13 रन बनाए छौराही की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने चार और मनीष ने 2 विकेट झटके शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए विजय को मैन ऑफ द मैच चुना गयामीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि अब गांधी स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग के मुकाबले 3 जनवरी से खेले जाएंगे।

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार नितीश कुमार वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार रणवीर कुमार निराला कुमार मो इमरान राजीव कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।