अररिया जिला ए डिवीजन लीग के एक तरफा मुकाबले में अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू 10 विकेट से जीता।

अररिया 30 दिसंबर: अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 31वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी ए डिवीजन लीग चैंपियनशिप का 26 वां मैच काली मंदिर क्रिकेट क्लब और अररिया क्रिकेट अकैडमी ब्लू के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेला गया बारिश की वजह से यह मैच 25-25 ओवरों का खेला गया .

टॉस एसीए ब्लू ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। केएमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 108 रन पर आँल आउट हो गई। केएमसीसी के बल्लेबाज निखिल झा ने 36 रन अभिनव ने 16 बनाए। एसीए ब्लू के गेंदबाज रविशंकर दास ने 3 विकेट जयलाल मुर्मू और असरफ ने 2-2 विकेट निसार ने 1 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी खेलने उतरी एसीए ब्लू के बल्लेबाजों ने शुरू से अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 18 ओवर में बिना कोई नुक़सान पर 112 रन बना लिए थे। एसीए ब्लू के बल्लेबाज ज़ैद अहमद ने 53 रन करन भारद्वाज ने 43 रन की नाबाद पारी खेली ।

मैच के अंपायर अना犀利士
मी शंकर और मनीष कुमार मन्नू थे स्कोरिंग उज्जवल ने किया इस अवसर गोपेश सिन्हा ओम प्रकाश जयसवाल विवेक प्रकाश अमीत सेनगुप्ता ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच एमएससीसी लीजेंड और नरपतगंज क्रिकेट क्लब नरपतगंज के बीच होगा

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।