पटना सीनियर डिवीजन लीग के शेष मैच कल से, जूनियर डिवीजन का 5 जनवरी से

पटना 02 जनवरी: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के शेष मैच सोमवार से अपने निर्धारित समय पर खेले जाएंगे। इस बात की जानकारी पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजन के मैच ऊर्जा स्टेडियम तो दूसरा मैच एनआईओसी ग्राउंड फतुहा या फतेहपुर ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं जूनियर डिवीजन के मैच डीएमएस ग्राउंड पर 5 जनवरी से खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को 8:45 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों एवं मैच अधिकारियों से निवेदन किया है कि मैच के दौरान और ग्राउंड में कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ किया जाए।

इस प्रकार है शेष मैच के कार्यक्रम:

सीनियर डिवीजन:

3 जनवरी: जफर इमाम सीसी बनाम पीएसी, फतुहा।
3 जनवरी: पेसू बनाम राइजिंग स्टार, ऊर्जा स्टेडियम।
4 जनवरी: सीविल आॅडिट बनाम पंचशील सीसी, फतेहपुर।
4 जनवरी: पावर होल्डिंग बनाम प्रभा एकादश, ऊर्जा स्टेडियम।
5 जनवरी: पेसू बनाम वाईएमसीसी ऊर्जा स्टेडियम।
6 जनवरी: पेसू बनाम केएनसीसी, ऊर्जा स्टेडियम।
8 जनवरी: पावर होल्डिंग बनाम पंचशील सीसी, ऊर्जा स्टेडियम ।

जूनियर डिवीजन

5 जनवरी: एफसीआई बनाम केडिया सीसी, डीएमएस ग्राउंड।
6 जनवरी: साधनापुरी बनाम संस्कृति संघ, डीएमएस ग्राउंड।
7 जनवरी: साधनापुरी बनाम खगौल सीसी, डीएमएस ग्राउंड।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक