मसौढ़ी प्रीमीयर लीग में अर्णव क्रिकेट एकडेमी व कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी विजयी

मसौढ़ी 04 जनवरी: मसौढ़ी प्रीमीयर लीग 3 में आज अर्णव क्रिकेट अकादमी रोहतास और विराट क्रिकेट क्लब रसलपुर गया के बीच खेला गया।

जिसमें अर्णव क्रिकेट एकडेमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित समय में 19 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाएं। विराट क्रिकेट क्लब की ओर से उपेंद्र यादव ने सर्वाधिक 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

जवाब में अर्णव क्रिकेट एकेडमी की टीम 19 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 95 रन बना सकी। अर्णव क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित और संतोष ने सर्वाधिक 20 रनों की पारी खेली। उपेंद्र यादव को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन का दूसरा मैच एस.एस.आर क्रिकेट एकेडमी और कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना के बीच खेला गया जिसमें एस.एस.आर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश और रंजन की धमाकेदार पारी के बदौलत 20 ओवर्स में 162 रन बनाए।

जवाब में कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी के दीपू शर्मा की तूफानी पारी के बदौलत 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर है 165 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से जीत लिया। दीपू शर्मा को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए युवा जनशक्ति संघ के अध्य्क्ष मुकुल कुमार शर्मा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:-

विराट क्रिकेट क्लब रसलपुर, गया:-157/8 (19.0) ओवर्स
उपेन्द्र यादव 83 रन (44 गेंद)। अमरजीत 4 ओवर्स 19 रन 2 विकेट।

अर्णव क्रिकेट एकडेमी, रोहतास:- 95/8 (19ओवर्स)
सुमित  20 रन (14 गेंद),संतोष:- 20 रन (22 गेंद)जवालाकान्त 4 ओवर्स 6 रन 2 विकेट,नीरज 4 ओवर्स 9 रन 2 विकेट ।मैन ऑफ दी मैच:- उपेन्द्र यादव

एस. एस. आर क्रिकेट एकडेमी:- 162/8 (20 ओवर्स)
आकाश सिंह 41 रन (18 गेंद),राकेश 38 रन (26 गेंद)कुन्दन शर्मा 4 ओवर्स 23 रन 3 विकेट

कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी : 165/8(19.4 ओवर्स)
दीपू शर्मा 47 रन (19 गेंद) नाबाद,इशांत  30 रन (21 गेंद)सूरज विजय 4 ओवर्स 25 रन 3 विकेट।मैन ऑफ दी मैच:- दीपू शर्मा

Related posts

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में लखीसराय ने जमुई को 42 रनों से हराया

बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार ने मधेपुरा को 04 विकेट से हराया।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में कैमूर की बक्सर पर 8 विकेट से जीत