दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट झटकने के बाद शार्दुल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल कर नया कृतिमान रच दिया है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया। अपने प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ठाकुर ने कहा कि” ये मेरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। पहले टेस्ट में और यहां जोहान्सबर्ग के वांडरर्स दोनों में, पिच पर कुछ मदद मिली। आपको बस इतना करना है कि बल्लेबाज को कड़ी मेहनत कराते रहना है और सही जगह पर गेंदबाजी करनी है। मैंने वही किया और एक लेंथ थी जहां से गेंद किक कर रही थी और नीचे रह रही थी। मैंने बस उस जगह और उस दरार को मारने की कोशिश की थी।

बुमराह और शमी को लेकर पूछे जाने पर शार्दुल ठाकुर ने कहा कि ये दोनों आज भाग्यशाली नहीं रहे। उनकी गेंदों पर मौके आए लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई। सौभाग्य से मैं ऐसा करने में सफल रहा। यह कभी कभी हो जाता है।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,