दो दिवसीय अंडर-16 क्रिकेट लीग में डीके स्पोर्ट्स की टीम जीएनजी से 122 रन पीछे

हल्द्वानी 16 जनवरी: अंडर 16 दो दिवसीय क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला  डी के स्पोर्ट्स क्लब हल्द्वानी  एवं जी एन जी क्रिकेट एरीना के बीच टूर्नामेंट का चौथा मैच शुरू हुआ,

जी एन जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जी एन जी क्रिकेट एरिना एकेडमी के बल्लेबाजों ने 71 ओवर में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाये, टीम के लिये मनमोहन भंडारी ने सबसे ज्यादा 4 चौके की मदद से 26 रन,कोनार्क बसेरा  के 4 चौके की मदद से 22 रन,अंशु गजरौला 5 चौके की मदद से 24 रन नाबाद* इसके अलावा ईशान ने 17 रनों की पारी खेली,  डी के स्पोर्ट्स की तरफ से विजय ने 5 विकेट और  अभिनव पंत और आयुष  ने 2/2 विकेट लिये,

आज का मैच समाप्त होने तक  डी के स्पोर्ट्स हल्द्वानी की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिये है,रक्षित डालाकोटी 3 चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद*रहे ,जी एन जी क्रिकेट एकेडमी के लिये लोकेश सिंह ने 3 विकेट लेकर मैच  को रोमांचकारी स्थिति पर खड़ा कर दिया है,कोहरे के कारण मैच को अंपायर द्वारा कुछ ओवर पहले खत्म कर दिया,मैच के अंपायर पुनीत श्रीवास्तव और किशोर भंडारी व स्कोरर हरप्रीत सिंह हैप्पी ने निभाई,
आज मैच में पूर्व ग्राम प्रधान रानीबाग आंनद कुजरवाल जी ने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया,
इस अवसर पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,किशन अनेरिया,लीला कांडपाल, प्रदीप बिष्ट, हेमंत शर्मा, प्रदीप कुमार, धीरेन्द्र डालाकोटी, दान सिंह कन्याल, अभिषेक कुमार, निशांत मेहता सहित दर्जनों  खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी