आईसीसी ने घोषित की टी-20 टीम ऑफ़ द ईयर,पाकिस्तान के बाबर बने कप्तान,भारत से कोई भी खिलाडी नहीं है शामिल

दुबई 19 जनवरी: आईसीसी ने पिछले साल की बेस्ट टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के बाबर आजम को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। हैरानी की बात की भारत के कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना सकी है जबकि पकिस्तान से तीन खिलाडी को शामिल किया गया है।

आपकी यह जानकर और हैरानी होगी की पिछले साल की टी-20 वर्ल्डकप में फाइनल खेलने वाली टीम न्यूजीलैंड से भी कोई खिलाडी को जगह नहीं दिया गया है। आईसीसी ने किस आधार पर टीम चुनी है समझ से परे अगर पिछले साल के प्रदर्शन या टी-20 वर्ल्डकप के आधार पर है तो फिर न्यूजीलैंड जैसे फाइनलिस्ट टीम के कोई खिलाडी शामिल क्यों नहीं है।

आईसीसी टी-20 टीम ऑफ़ द ईयर

  • जोस बटलर,
  • मोहम्मद रिजवान,
  • बाबर आजम (कप्तान),
  • एडेन मार्करम,
  • मिचेल मार्श,
  • डेविड मिलर,
  • तबरेज शम्सी,
  • जोश हेजलवुड,
  • वनिंदु हसारंगा,
  • मुस्ताफिजुर रहमान,
  • शाहीन अफरीदी।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,