ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा 41 गेंदों में बिग बैश लीग इतिहास की सबसे बड़ी तूफानी शतक 154 रन

बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक जमाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली और टी-20 क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन एक पारी में बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए।

टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने आईपीएल में साल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली थी।टी20 क्रिकेट में ओवरऑल 13 बार 150 या उससे ज्यादा रन बने हैं। क्रिस गेल, आरोन फिंच और ब्रेंडन मैकलम ने ऐसा 2-2 बार किया है।

मेलबर्न स्टार्स के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए मैक्सवेल ने शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकैंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान पर दर्शनीय शॉट लगाए। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 154 रन बनाए। इसमें 22 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,