मसौढी प्रीमियर लीग में राणा क्रिकेट एकेडेमी 37 रनों से विजयी।

मसौढ़ी 24 जनवरी:  मसौढी प्रीमियर लीग में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन करते हुए आज का मैच राणा क्रिकेट एकेडेमी और प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल मसौढी के बीच तिनेरी स्टेडियम में खेला गया।

राणा क्रिकेट एकेडेमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए। राणा क्रिकेट एकेडेमी की ओर से बिट्टू ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।

जवाब में प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट पर सिर्फ 113 रन बना सकी और इस तरह इस मैच को राणा क्रिकेट एकेडेमी की टीम 37 रनों से जीत लिया। प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल की ओर से युवा खिलाड़ी आदर्श कुमार सौरभ ने 43 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। बिट्टू को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:-

राणा क्रिकेट एकेडेमी:- 150/6 (20 ओवर्स)
बिट्टू :- 44 रन (39 गेंद)
चन्दन:- 31 रन (25 गेंद)

दानेंद्र समदर्शी:- 4 ओवर्स 18 रन 2 विकेट

प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल:- 113/9 (20 ओवर्स)
आदर्श कुमार सौरभ:-43 रन (66 गेंद)
वरुण सिंह:- 22 रन (19 गेंद) संजीत:- 4 ओवर्स 14 रन 3 विकेट। मैन ऑफ दी मैच:- बिट्टू

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।