वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

अहमदाबाद 03 फरवरी: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले टीम के कुल 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बुधवार को 7 और आज एक और सदस्य।

भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव हैं।जबकि स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी कोरोना है। इनके साथ ही सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य को भी कोरोना ने अपने चपेट में है। आज टीम के एक और सदस्य अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है.

16 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत भी होनी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किल समय अब इन खिलड़ियों के जगह नई खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। देखना है क्या कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे या नहीं।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,