ऑस्ट्रेलिया को हारकर भारत अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में, फाइनल 5 फरवरी को

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बीते कल बुधवार 2 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों हराकर लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। ऐसा करने वाली भारत पहली टीम बन गई है जबकि फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 5 फरवरी को होगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआती झटके के बाद धुल और रशीद ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। भारतीय टीम के कप्तान धुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली। वहीं रशीद ने 108 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 94 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवरों में 194 रनों पर ऑलआउट हो गई। लॉकलैन शॉ ने सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोरी मिलर ने 38 और कैंपबेल केल्लावे ने 30 रन का योगदान दिया। भारत के लिए गेंदबाजी में विक्की ओस्तवाल ने 3 विकेट झटके। निशांत सिंधु और रवि कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। कौशल तांबे और अंगक्रिश रघुवंशी के खाते में भी 1-1 विकेट आया।

आपको मालूम हो की भारत के नाम सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है। भारत ने सबसे ज्यादा 4 बार (2000, 2008, 2012 और 2018) खिताब पर कब्जा भी कर चूका है।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,