मसौढी प्रीमियर लीग में कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी 8 विकेट से विजयी

मसौढ़ी 08 फरवरी: मसौढी प्रीमियर लीग में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन करते हुए आज दूसरा क्वाटर-फाइनल मैच स्पोर्टिंग यूनियन जहानाबाद और कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी नौबतपुर के बीच तिनेरी स्टेडियम में खेला गया।

स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्पोर्टिंग यूनियन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 91 रन बना सकी | स्पोर्टिंग यूनियन की ओर से चंदन ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली।

जवाब में कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी की टीम शुभम समदर्शी के शानदार 46 रनों की नाबाद पारी के बदौलत आसानी से 9.4 ओवर्स में 94 रन बनाकर मैच को आसानी से 8 विकटो से जीत लिया और इस तरह कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी की टीम आसानी से सेमीफाइनल का टिकट कटाया। शुभम समदर्शी को बेहतरीन ऑलराउंड खेल के लिये मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

स्पोर्टिंग यूनियन एकेडेमी:- 91/9 (20 ओवर्स),चंदन:- 23 रन (39 गेंद),शुभम समदर्शी:- 4 ओवर्स 8 रन 2 विकेट

कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडेमी:-94/2 (9.4 ओवर्स)शुभम समदर्शी:-46 रन (25 गेंद),दीपू शर्मा:- 23 रन (20 गेंद)सोनू शर्मा:- 2 ओवर्स 13 रन 2 विकेट,मैन ऑफ दी मैच:- शुभम समदर्शी

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक