प्रदर्शनी क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार्स ने बबलू इलेवन को 2 रनो से हराया

मुज़फ़्फ़रपुर 07 फरवरी: ETC क्रिकेट ग्राउंड रहुआ में आज यंग स्टार्स ने एक रोमाचक मुकाबले में बबलू इलेवन को 2 रनो से हरा दिया ।।

यंग स्टार और बबलू एलेवन के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच में यंग स्टार ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए आरजू 5 रन और अनुराग 10 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही चंदन चकर्वर्ती और आकाश स्वामी ने बबलू इलेवन के सभी गेंदबाजो की जमकर धुनाई की।

दोनो ने काफी आकर्षक खेल दिखाया जिमसें चंदन ने (4×9; 6×9) 115(82)रन ,आकाश स्वामी (4×12; 6×3) 86(69) रन बनाया चंदन और आकाश स्वामी के बीच तीसरे विकेट के लिये 176 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई

जो कभी विप्लव और चंदन के वीच ही था एक समय चंदन और आकाश को शिर्फ 14 रन की जरुरत थी मगर हरबराहट में आकाश 86 रन पर रन आउट हो ग्ये यंग स्टार ने 5 विकेट पर 260 रनो का लक्ष्य रखा

लक्ष्य का पिछा करने उतरी बबलू इलेवन की पूरी टीम ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बना दिया और लक्ष्य से सिर्फ 2 रन से पिछे रह यंग स्टार्स की तरफ़ से रंजन स्वाधिक 3 विकेट लिया।।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।