पैसे ना मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर जेम्स फॉकनर ने छोड़ा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)

करांची 20 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर जेम्स फॉकनर पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) छोड़ दी है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पेमेंट का भुगतान नहीं किया है। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए उन पर पर इल्जाम लगाया है कि पीसीबी ने लगातार ही उनसे झूठ बोला।

जेम्स फॉकनर ने दो ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे पीएसएल के पिछले 2 मैचों से हटना पड़ा और अब पीएसएल को छोड़ना पड़ा है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझे अब तक भुगतान नहीं किया है। मैं यहां पूरी अवधि से रहा हूं और उन्होंने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा है।’

उन्होंने आगे लिखा है ‘पीएसएल छोड़ने में दुख होता है क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था। यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं और अद्भुत प्रशंसक हैं। लेकिन यहां मेरे साथ जिस तरह से व्यवहार हुआ है वो अपमान जनक है। मुझे यकीन है कि आप सभी मेरी अवस्था को समझोगे।’

पीसीबी के ट्वीटर अकाउंट से भी जवाब आया है, उन्होंने कहा है कि जेम्स फॉकनर झूठ बोल रहे है और जल्द ही इस पर पूरी जानकारी दी जाएगी

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,