सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में डीसीए ने आर०ओ०एस को 155 रनों से हराया।

सीतामढ़ी 23 फरवरी: सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जानकी स्टेडियम मे चौथा दिन का मैच डीसीए और आर०ओ०एस के बीच खेला गया।

डीसीए के कप्तान दीपांशु झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे डीसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाया।

जवाब में उतरी आर०ओ०एस की टीम ने 23.1 ओवर सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी । जिससे डीसीए ने 155 रनो से ने यह मुकाबला जीत लिया ।

आज के मैच का उदघाटन सी ई ओ श्याम किशोर प्रसाद के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का सुभारंभ किया । आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमिताभ सिंह नंदन अध्यक्ष डुमरा क्रिकेट क्लब के द्वारा डीसीए के प्रियांशु कुमार को दिया गया । जिसमे प्रियांशु ने बल्ले से 49 रनो का योगदान दिया और गेंदबाजी में 3 विकेट भी झटके ।

आज के मैच का अंपायर अमरेश कुमार झा एवं अक्षय कुमार तथा स्कोरर नंदिनि ।तथा पंकज कुमार सिंह एव श्री विवेक मिश्रा कन्वेनर के द्वारा मैच का संचालन कराया गया । इस अवसर पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद उपस्थित रहे है ।

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता