अगस्त्या कप ( अंडर-14) अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

पटना 23 फरवरी: सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय जीएसी मैदान पर शुरू हुए अगस्त्या कप ( अंडर-14) अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल, एआर चौहान एकेडमी के निदेशक, मनीष कुमार अगस्त्या क्लासेस के मैनेजर ने संयुक्त रूप से 101 गुब्बारा उड़ा कर किया। इस अवसर पर संतोष झा, संतोष तिवारी व अन्य उपस्थित थे।

आज खेले गये पहले मैच में बसावन पार्क सीसी ने राणा सीसी को 31 रनों के विशाल स्कोर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टॉस जीत कर पहले खलेते हुए बसावन पार्क ने निर्धारित 25 ओवर में 190 रन आठ विकेट खोकर बनाया। जवाब में खेलने उतरी राणा सीए की टीम मात्र 149 रन निर्धारित 25 ओवर में बनाकर आउट हो गयी। अभ्यूदया बसावन पार्क को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

आज खेले गये दूसरे मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 76 रनों के स्कोर से हराया। मैन ऑफ द मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के करन को लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के सीओओ नवीन कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर :

बसावन पार्क सीसी : 190 रन 8 विकेट, 25 ओवर, आयुष 46, अभ्यूदया 30, अनुराग 44, पिकू 3/ 21, अनूप 2/36, राणा सीए : 149 रन पर ऑलआउट, 25 ओवर, अनूप 46, अमन 18, गौरव 16 रन, संकित 3/38, अभ्यूदया 2/33, साहिल 2/27,

सरदार पटेल सीए : 170 रन ऑलआउट, 25 ओवर, करन 66, गणेश 22 रन, विकाश कृष्णा 19 रन, रामकृष्णा 3/38, प्रियांशु 2/24, गोलू 1/10, लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 94 ऑल आउट, 17.1 ओवर, करन 14, हिमांशु 10, अतिरिक्त 53 रन, कुमार शान 4/20, आयुष 3/10।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।