रणजी ट्रॉफी: बिहार की सिक्किम पर मजबूत शुरुआत,शकिबुल,बाबुल और सौरभ ने जड़ा अर्धशतक

कोलकाता 24 फरवरी: रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ बिहार का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा और आज बिहार का दूसरा मुकाबला सिक्किम के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। जिसमे बिहार ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 315 रन 4 विकेट खोकर बना लिए है।

एक बार फिर बिहार के बाबुल कुमार ने 15 चौको और 1 छक्के के मदद से अपना अर्धशतक लगते हुए 126 गेंदों में 73 रन बना कर आउट हो गया है। जबकि शकिबुल गनी 133 गेंदों में 18 चौके की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावे आज विपिन सौरव ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक 56 गेंदों में 50 रन 8 चौके और 1 छक्के के मदद से बनाकर क्रिच पर टिके है।

बिहार के ओपनर बल्लेबाज अभिनव 14 और यशस्वी ऋषव 20 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बाबुल और लखन ने पारी को संभाल रखा है लेकिन बाबुल के 73 रन पर आउट होने के बाद लखन राजा भी अर्धशतक से सिर्फ 2 रन से चूक गए और 48 रनो पर अपना विकेट गवा दी। इसके बाद शकिबुल गनी और विपिन सौरव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे है।

 

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता