अगस्तया कप में आइसेड एवं एसके पुरी पार्क की टीम जीतकर अगले दौर में

पटना 25 फरवरी: सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय जीएसी गर्दनीबाग पटना में खेले जा रहे अगस्तया कप अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आज खेले गये तीसरे मैच में आईसेड की टीम ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (रेड) को चार विकेटों के अंतर से हराया। दूसरे मैच में एसके पुरी पार्क ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट (रेड) को 51 रनों के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए सरदार पटेल रेड की टीम निर्धारित 25 ओवर में 131 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में खेलने उतरी आईसेड सीसी की टीम मात्र 18 ओवर में छह विकेट खोकर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। कार्तिक पांडे (आईसेड) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लर्निंग ऑफ स्कूल क्रिकेट के सीओ नवीन कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए एसके पुरी पार्क की टीम निर्धारित 25 ओवरों में दो विकेट खोकर 177 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की पूरी टीम मात्र 126 रनों के स्कोर पर 22.1 ओवर में आउट हो गयी। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित कुमार (एसकेपी एकेडमी) को प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर :

सरदार पटेल सीए (रेड) : 131 रन ऑलआउट 25 ओवर, रौशन 25 रन, गौरव झा 20 रन, अतिरिक्त 46 रन, अंकित 2/17, कार्तिक पांडे 2/14, रजनीकांत 2/10, जीशान अली 2/11,

आईसेड सीसी : 132/6, 18 ओवर, कार्तिक पांडे 25 रन, रिषभ राज 22 रन, अभि प्रतिक 17 रन, सचिन 17 रन, आकाश 3/10, गौरव झा 1/61,

एसके पुरी पार्क : 177 रन 2 विकेट, 25 ओवर, शिवम 46 रन, आयुष राज 16 रन, सिजान आलम 41 रन, प्रिंस 1/11, अतिरिक्त 69 रन,

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट (रेड) : 126 रन, ऑलआउट, 22.1 ओवर, चंदन 44 रन, विनित 28 रन, अतिरिक्त 32 रन।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।