अगस्त्या कप अंडर-14 क्रिकेट में वाईसीसी एकेडमी 4 विकेट से विजयी

पटना 26 फरवरी:  सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन बिहार के तत्वावधान में जीएसी मैदान पर अगस्त्या क्लासेस राजपुल द्वारा प्रायोजित अगस्त्या कप अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आज खेले मैच में एलओसी ग्रीन को वाईसीसी एकेडमी ने चार विकेटों के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एलओसी ग्रीन की टीम निर्धारित ओवर से पांच गेंद शेष रहते 136 रन बनाकर आउट हो गयी। रूपेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह छक्का और चार चौकों की मदद से 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

जवाब में खेलने उतरी वाईसीसी की टीम ने आर्यन 32, अंकित 29 और पीयूष के 16 रनों की बदौलत 22.5 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाईसीसी के प्रियांशु को अमित सिंह उज्जैन प्रभारी बिहार-झारखंड करणी सेना तथा रोहित राज संगठन मंत्री ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर :

एलओसी ग्रीन : 136 रन, 24.1 ओवर, ऑलआउट, विनित 13 रन, रूपेश 66 रन, प्रिंस 17 रन, प्रियांशु 4/15, आर्यन 2/16, सूयेश 1/15,

वाईसीसी : 137 रन, 6 विकेट, 22.5 ओवर, आर्यन 32 रन, अंकित 29 रन, पीयूष 16 रन, प्रिंस 2/15, आयुष 1/16, सत्यम 1/32.

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,