रणजी ट्रॉफी में मयंक मिश्रा का जलवा उत्तराखंड ने राजस्थान को 299 रनों से हराया

केरल 27 फरवरी: त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में रणजी ट्राफी के अहम मैच ने उत्तराखंड ने राजस्थान को 299 के बड़े स्कोर से हराकर मैच में बड़ी टीम के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज की ,अतिंम दिन कल के स्कोर 53 रन से आगे खेलते हुऐ राजस्थान की टीम आज 68.4ओवर में 155 रन पर पूरी टीम सिमट गई।

कल पहली पारी के हीरो मयंक मिश्रा 19 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट व स्वप्निल के सिंह 26.4 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट और जय बिस्टा ने 1 विकेट लिया,राजस्थान के लिये कप्तान अशोक मनेरिया ही कुछ संघर्ष कर 45 रनो की पारी खेल सके, पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लेने वाले मयंक मिश्रा को मैच में 11 विकेट लेकर मैन ऑफ द।मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

मैच का स्कोर उत्तराखंड पहली पारी-337 दूसरी पारी -246/7,राजस्थान पहली पारी-129 दूसरी पारी–155 रन उत्तराखंड की 299 रन की बड़ी जीत से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू के सचिव महिम वर्मा,सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित ह्रदेयश, सचिव धीरज खरे, कोषाध्यक्ष कमल पपनै ,विनय साह, विकास पांडे,किशन अनेरिया, लीला कांडपाल,उमेश पांडे,मो रेहान ,अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल,बागेश्वर अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानु,उधमसिंह नगर सचिव नूर आलम,चंपावत सचिव नीरज वर्मा,पिथौरागढ़ सचिव उमेश जोशी मयंक मिश्रा के कोच निशांत मेहता,मनोज भट्ट,निश्चल जोशी ने उसे और पूरी टीम को बधाई दी,मयंक मिश्रा के शानदार प्रदर्शन से उनकी एकेडमी जी एन जी क्रिकेट एरिना एकेडमी व पूर्व एकेडमी हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में भी युवा खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया,

 

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया उत्तराखंड का अगला मैच आंध्रप्रदेश से 3 मार्च से खेला जायेगा ,उत्तराखंड 2 मैच जीतकर 12 अंको के साथ अपने ग्रुप तालिका में सबसे ऊपर है और उसका क्वार्टर फाइनल में पहुँचना करीब करीब तय है,

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी