राज्यस्तरीय अंडर-17 क्रिकेट में मोतिहारी,भोजपुर,जमुई और सुपौल विजयी

गया 06 मार्च: हरिया सुब्रमण्यम स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट का 9 मैच वैशाली बनाम मोतिहारी के बीच खेला गया जिसमें वैशाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन बनाए वैशाली के तरफ से सर्वाधिक स्कोर सुमित सिंह 24 रन एवं अभिषेक कुमार 22 रन का योगदान दिया मोतिहारी के तरफ से बॉलिंग करते हुए बादल 3 ओवर 16 रन 2 विकेट रोहन कुमार 3 ओवर 24 रन 2 विकेट एवं अमन ने 3 ओवर 16 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी मोतिहारी की टीम ने लास्ट गेंद पर बाउंड्री मार्कर जीत हासिल की मोतिहारी के तरफ से सर्वाधिक स्कोर विष्णु 19 रन एवं बादल ने 17 रन बनाए इस प्रकार वैशाली की तरफ से बॉलिंग करते हुए बादल 3 ओवर 16 रन 2 विकेट रन रोहन और अमन ने दो-दो विकेट लिए इस प्रकार मोतिहारी की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की।

दूसरा मैच  मधुबनी बनाम भोजपुरी खेला गया जिसमें मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया भोजपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाए भोजपुर के तरफ से सर्वाधिक स्कोर ललित और अनीश 28 28 रन की पारी खेली मधुबनी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशीष ने 3 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी मधुबनी की टीम ने 15 ओवर मे 9 विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाएं मधुबनी के तरफ से सर्वाधिक स्कोर विकास रंजन 37 रन एवं शुभम निगाह रनों का योगदान दिया भोजपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास कुमार 3 ओवर में एक मैडम 8 रन देकर तीन विकेट लिए एवं शिवम ने 3 ओवर 20 रन चार विकेट लिए।

इस प्रकार भोजपुर की टीम ने 20 रन से मैच को जीत लिया इस मैच के निर्णायक थे सनी वर्मा और राजीव मिश्रा रहे इस मैच में आए गाने माने लोग संजय सिंह उर्फ चुन्नू यादव मास्टर पुलस्कार सिलेक्टदीपक जी सेलेक्ट बेगूसराय राजेश एडी शुभम मौजूद थे

राज्य स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला गया कॉलेज खेल परिसर में जमुई और लखीसराय के बीच खेला गया। लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जमुई ने 15 ओवर के निर्धारित खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें जिसमें मोहम्मद तोफिर ने 43 रन और सौरभ ने 40 रन बनाए। जबाबी पारी खेलने उतरी लखीसराय के टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 27 रनों से हार गई

अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का दूसरा मुकाबला गया कॉलेज खेल परिसर में सुपौल और किशनगंज के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किशनगंज की टीम ने 108 रन काl स्कोर खड़ा किया अयान ने 16 रन। जवाबी पारी खेलते हुए सुपौल की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया सुपौल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सोनू ने सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया और अभिमान मिश्रा ने 16 रन का योगदान दिया किशनगंज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया