रणधीर वर्मा :जामताड़ा ने दुमका को 40 रन से पराजित किया

गोड्डा 07 मार्च: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्थानीय गाँधी मैदान गोड्डा में आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी में आज जामताड़ा ने दुमका को 40 रन से पराजित किया।दुमका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

जामताड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर 4 गेंद में सभी विकेट खोकर 268 रन का स्कोर बनाया।अविनाश ने शानदार 100 रन तथा तालिब ने 33 रन की पारी खेली।दुमका के शुभांसु वर्मा ने 3 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में दुमका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर बनाया।सूरज तिवारी ने नाबाद 62 रन एवं रोहित ने 46 रन की पारी खेली।अविनाश ने 4 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में JSCA के टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन पी एन सिंह उपस्थित रहे।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पी एन सिंह के द्वारा जामताड़ा के अविनाश कुमार को दिया गया तथा उनके साथ दुमका जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजित सिंह,पर्यवेक्षक मिलन दत्ता,अंपायर इफ़्तेख़ार शेख, ओ पी रॉय,अमित रंगराजन,बादल,अमित बोस,मिर्ज़ा सब्बीर,मोहम्मद किरमान,संजीव कुमार,सनोज कुमार, उपस्थित थे।कल का मैच – गोड्डा बनाम दुमका

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी