शगुनी राय अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपीसीए व बीपीसीए विजयी

पटना 11 मार्च: राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैचों में एसपीसीए और बीपीसीए ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

एसपीसीए ने हिल वैली को दो विकेट से जबकि बीपीसीए ने नेउरा क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के विकास कृष्णा (एसपीसीए) और सुशील (बीपीसीए) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए हिल वैली स्कूल ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये। जवाब में एसपीसीए की टीम 9.4 ओर 8 विकेट पर 117 रन बना कर मैच जीत लिया। विकास कृष्णा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मैच में नेउरा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 23ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये। जवाब में बीपीसीए ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना कर मैच जीत लिया। सुशील को मैन ऑफ द मच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
हिल वैली स्कूल : 17 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट आर्यन 35 रन, अनुकूल 19 रन, अनुज 18 रन, अतिरिक्त 8 रन, विकास कृष्णा 5/23, शुभम 3/13, नैतिक 1/20 रन आउट-1

एसपीसीए : 9.4 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन, रितिक रौशन 41 रन, विकास कृष्णा 19 रन, गणेश 14 रन, प्रिंस 2/22, रौशन 2/17, विवेक 1/24, अंकित 1/21, रन आउट-2

दूसरा मैच
नेउरा क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट संटू 25 रन, लवकुश 23 रन, सुधांशु 33 रन, अभिषेक 19 रन, अतिरिक्त 32 रन, सुशील 3/22, अंकित 3/23, हिमांशु 3/25, रन आउट-1

बीपीसीए : 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन आयुष 42 रन, यश प्रताप 37 रन, शशि 35 रन, अनिकेत 24 रन, अर्नव 2/30, आर्यन 1/21

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में